आगर के कोरोना योद्धा डॉ. मुकेश जैन ने हारी जिंदगी की जंग, चेन्नई में ली अंतिम सांस

आगर-मालवा। आगर जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजिस्ट के पद पर पदस्थ डॉ. मुकेश जैन का कल चेन्नई में निधन हो गया. डॉ. मुकेश जैन ने कोरोना काल में दिन-रात आगर जिला चिकित्सालय में अपनी सेवा देकर लोगों के सैंपल कलेक्ट किये थे. पिछले महीने वह भी इस कोरोना नामक महामारी से अछूते नही रहे और वह भी कोरोना संक्रमित हो गए.

कुछ दिनों तक आगर जिला चिकित्सालय में बने कोविड उपचार केंद्र पर ही उनका इलाज चला लेकिन जब उनकी तबियत में कोई सुधार नही हुआ तो डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रैफर कर दिया. इंदौर के एक निजी अस्पताल में करीब 5-6 दिन तक उनका इलाज चला लेकिन फिर भी उनके स्वास्थ में कोई सुधार नही आया.

डॉ. मुकेश जैन का एक्स्ट्रा कॉर्पाेरियल में ब्रेन ऑक्सीजनेशन यानी इकमो करने के लिए चेन्नई से डॉक्टरों की एक टीम इंदौर आई थी. जिसके बाद डॉ. मुकेश जैन काे इंदौर से चेन्नई एयर लिफ्ट कर ले जाया गया था लेकिन वहां भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ और आखिर अंत मे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह ही दिया..

About Author

You may have missed