ACCIDENT: तनोडिया के पास अज्ञात बस की टक्कर से बाइक चालक की हुई मौत
आगर-मालवा। आज सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे तनोडिया सात मौरी के पास अज्ञात बस की टक्कर से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद वहां से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा इस बात की सूचना तनोडिया चौकी को दी गई..
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक उज्जैन तरफ से आ रहा था और बस आगर से उज्जैन की ओर जा रही थी तभी ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई..