आज तक टीवी चैनल के एंकर रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से हुआ निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित

नई दिल्ली। मशहूर टीवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. नोएडा के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह लंबे समय तक जी न्यूज में थे और इस समय टीवी चैनल आजतक में सेवाएं दे रहे थे. शाम को प्रसारित होने वाले डिबेट शो ‘दंगल’ की वह ऐंकरिंग करते थे. उन्हें पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था और उन्हें बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था. पत्रकारिता और राजनीति के कई बड़े चेहरों ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

कई वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्वीट कर उनके निधन की सूचना दी. एक वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा कि रोहित सरदाना के निधन की खबर सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. कोरोना वायरस ऐसा करेगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था. ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.

वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा, ”अब से थोड़ी देर पहले हमारे साथी का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये भगवान की नाइंसाफ़ी है. ॐ शान्ति.”

About Author

You may have missed