मायानगरी में फिर एक युवा अभिनेता ने की आत्महत्या! गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में रहता था, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

मुंबई। मुंबई में फिर एक अभिनेता ने यहां अंधेरी उपनगर में अपने किराये के फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अंबोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भोजपुरी अभिनेता अक्षय उत्कर्ष (26) फ्लैट में अपनी महिला मित्र के साथ रहते थे और रविवार की रात वह फंदे से लटके हुए पाए गए.

महिला मित्र के अनुसार वह और उत्कर्ष रात 11 बजे तक बातें कर रहे थे और इसके बाद वह अपने कमरे में चले गये थे. बाद में उन्होंने खिड़की से उत्कर्ष को लटकते हुए देखा ओर इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुँचते ही उत्कर्ष को अस्पताल पहुँचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उत्कर्ष फिल्म उद्योग में काम पाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे और शहर में रहने के लिए उन्हें अपने मित्रों से रुपये भी उधार लेने पड़े थे. पुलिस ने बताया कि वह दो साल पहले मुंबई आए थे और पिछले छह महीनों से अपनी महिला मित्र के साथ फ्लैट में रह रहे थे. अंबोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

About Author

You may have missed