MINOR GIRL RAPE: आगर में शर्मसार हुई मानवता, 5 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया रेप, पुलिस की हिरासत में आरोपी

MINOR GIRL RAPE: आगर में शर्मसार हुई मानवता, 5 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया रेप, पुलिस की हिरासत में आरोपी

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में साढ़े पांच वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का घिनोना मामला सामने आया. यहां घर के पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. मामले में सुसनेर पुलिस ने पास्को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.

जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धारूखेडी में गुरूवार को करीब साढ़े पांच साल की मासूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर के बाहर से हाथ पकड़ कर अपने घर ले गया व मासूम के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया. मासूम राेते हुए अपने घर पहुंची और अपने साथ बीती दर्दनाक घटना के संबध में अपने माता-पिता को बताया जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई. जानकारी लगने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा मासुम बालिका को उसके परिजनों के साथ लेकर थाने आई और पास्को सहित बलात्कार की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया गया.

सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरिया के अनुसार आरोपी युवक को गिरप्तार कर लिया हैं. मासूम बच्ची की मां के द्ववारा दर्ज शिकायत में बताया गया हैं कि उसकी दो बालिका हैं और गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे वह और उसके पति घर पर ही थे तभी पड़ोस में रहने वाले गोविन्द पिता बापूलाल मेघवाल जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, वह घर आया और बात-बात में बिटिया को लेकर चला गया और फिर इस घिनोनी घटना को अंजाम दे दिया. जानकारी के अनुसार युवक घटना के समय घर पर अकेला ही था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed