ACCIDENT: उज्जैन रोड़ पर भीषण सड़क हादसे में आगर निवासी दंपत्ति की हुई मौत, 6 वर्षीय बालक हुआ घायल
आगर-मालवा। गुरुवार देर रात को आगर-उज्जैन रोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया.
दरअसल, आगर निवासी मुकेश बाथम अपनी पत्नी रानी और 6 साल के बेटे धीरज को साथ लेकर आगर से 18 किलोमीटर दूर तनोड़िया में मछलियां बेचने गए थे, गुरुवार देर रात आगर लौटते समय दंपत्ति की बाइक को तनोडिया मार्ग पर बंजारा डेरा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इस भीषण हादसे में दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय आगर में उपचार किया गया, आगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.