EXCLUSIVE: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता का ऑडियो हुआ वायरल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित दो मंत्री और CM का नाम लेकर टेंडर के सेटअप के लिए करोड़ो के लेनदेन की हुई बात

EXCLUSIVE: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता का ऑडियो हुआ वायरल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित दो मंत्री और CM का नाम लेकर टेंडर के सेटअप के लिए करोड़ो के लेनदेन की हुई बात

भोपाल। हाल ही में एक ऑडियो सामने आया है, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता, छिंदवाड़ा जिले के एक पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के पुत्र सौरभ बावरिया का बताया जा रहा है जो कि वर्तमान में भाजपा के एक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी है. ऑडियो में सौरभ बावरिया और भोपाल के एक व्यक्ति के बीच की बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमे वह मनरेगा सहित अन्य बहुत सारे टेंडर सम्बंधित बाते कर रहे है. इन टेंडर में राजीव गांधी जल मिशन में इंजीनियरों की नियुक्ति के सेटअप की मुख्य वार्ता है , ऑडियो में भाजपा का उक्त नेता प्रदेश कैबिनेट के मंत्री अरविंद भदौरिया जैसे नामी वरिष्ठ मंत्रियों के नाम के साथ करोड़ो रुपये की लेनदेन कि बात की है. साथ ही ऑडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्य मंत्री निवास से सम्बंधित बातें भी है, कई जगह कुछ मंत्रियों के नाम से अभद्र शब्दो का भी उपयोग किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मात्र कुछ समय पूर्व का है, वार्ता में कई मंत्रालय के दलालों का नाम भी लिया गया है जो मंत्रियों के बीच लेन-देन का कार्य करते है ऐसा बताया जा रहा है , सोशल मीडिया पर दलाली करने वाले इन नेता जी की तस्वीरे बड़े बड़े राजनेता जैसे जे.पी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामेश्वर शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, अरविंद मेनन, तपन भौमिक, कमल पटेल, अरविंद भदौरिया जैसे सैकड़ो भाजपा के दिग्गज नेताओ के साथ मौजूद है. उक्त नेता सौरभ बावरिया पूर्व में भी लोगो से राजनैतिक दबाव के साथ पैसे वसूलने के आरोपो में पाए गए है पर रसूख के आगे बातें दबी रही लेकिन इस बार यह मामला गंभीर है. देखने वाली बात होगी कि पार्टी हाई कमान ऐसे दलाल नेता पर कोई कार्यवाही करता है या फिर इन्हें ऐसे ही दलाल के रूप में उपयोग किया जाएगा…

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed