कांग्रेस ने जीता दमोह का दंगल, अजय टंडन ने दलबदलू राहुल लोधी को 17,089 वोटों से हराया
दमोह उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 17,089 वोटों से जीते.
बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को हराया.
20वां राउंड
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14320 मतो से आगे.
कुल 26 राउंड की गणना होनी है…
6 राउंड शेष
18वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की लीड बरकरार
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 16,257 वोटों से आगे
18वें राउंड तक कांग्रेस को 53717 वोट मिले
18वें राउंड तक बीजेपी को 37460 वोट मिले
दमोह उपचुनाव में 16वें राउंड की काउंटिंग खत्म
अभी तक गिने जा चुके हैं 85,676 वोट
फिलहाल 56,324 वोट गिने जाना बाकी
कांग्रेस के अजय टंडन 17,563 वोट से आगे
कांग्रेस के अजय टंडन को 49165 वोट मिले
बीजेपी के राहुल लोधी को 31602 वोट मिले
दमोह उपचुनाव में 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी
दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी निर्णायक बढ़त की ओर
कांग्रेस के अजय टंडन 17,099 वोटों से आगे
दमोह उपचुनाव में 14 राउंड की काउंटिंग पूरी
14वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन आगे
अजय टंडन ने राहुल लोधी पर बनाई 15,802 वोटों की बढ़त
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बनाई बड़ी बढ़त
13वें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 14,013 वोटों से आगे
12वें राउंड के बाद भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 12,000 से ज्यादा वोटों से आगे
11 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
दमोह उपचुनाव में 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी
11वें राउंड के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 11,410 वोटों से आगे
दमोह उपचुनाव में कांग्रेस की 10 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त
दसवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 10,094 वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बढ़त बरकरार
9वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने 8462 वोटों की बढ़त बनाई
दमोह तहसील के गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपने गृह मतदान केंद्र से ही हार गए. मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को 206 वोट मिले जबकि राहुल सिंह लोधी को मात्र 108 वोट ही मिल सके. वह 98 वोट से अपने ही गांव के बूथ पर हार गए.
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बनाई बढ़त
8वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी पीछे
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 6,882 वोट से आगे
सातवां राउंड का रुझान मिला.
दमोह विधानसभा में अजय टंडन ओवरऑल 4729 वोटों से आगे.
छठे राउंड में कांग्रेस को मिली बढ़त
कांग्रेस को छठे राउंड में मिली बढ़त. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन बीजेपी प्रत्याशी से 2666 से आगे हैं.
दमोह। बीजेपी ने पांचवे राउंड में कांग्रेस की बढ़त पर रोक लगा दी है.
पांचवे राउंड में कांग्रेस की बढ़त 2607 घटकर 2107 बच गई है.
कांग्रेस 14364, भाजपा 12323
●पहले राउंड की गिनती हुई पूरी. कांग्रेस के अजय टंडन 700 मतों से आगे. दूसरी राउंड की गिनती शुरू. कुल 5370 वोटों में से 18 NOTA हैं.
●दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी होने पर कांग्रेस के अजय टंडन को 5977 वोट मिले. बीजेपी के राहुल सिंह को 4497 मत मिले. इस हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी 1480 वोटों से आगे. अभी तक कुल 36 NOTA वोट आए.
●तीसरे राउंड की काउंटिंग खत्म होने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को कुल 8613 और बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह को 6798 वोट मिले. अजय टंडन कुल 1815 वोटों से आगे.
●कांग्रेस की बढ़त लगातार चौथे राउंड में भी जारी. चौथे राउंड की गिनती हुई पूरी. कांग्रेस प्रत्याशी 2617 मतों से आगे. भाजपा में बढ़ी बेचैनी. राउंड की अधिकृत घोषणा होना अभी बाकी.
●बीजेपी ने पांचवे राउंड में कांग्रेस की बढ़त पर लगाई रोक. इस राउंड में कांग्रेस की बढ़त 2607 से घटकर 2107 हुई.