प्रेमिका से नाराज प्रेमी पहले खूब हंसा, मोहल्ले वालों को भी हंसाया… फिर घर पहुँचते ही खुद को मार दी गोली
बैतूल। शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी 26 साल के चेतन बुंदेले ने देशी पिस्टल से सोमवार की शाम अपने ही घर में खुद के कनपटी पर गोली मार ली थी. चेतन को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और लड़की ने चेतन का नम्बर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था जिसके कारण उसने आत्महत्या की.
प्रेमिका से विवाद के चलते उठाया ये कदम
दादा-दादी के साथ रहने वाला चेतन पेशे से रेल वेंडर था, जो ट्रेनों में चाय बेचने का काम करता था. लॉक डाउन के बाद ट्रेन बंद होने के बाद वो बैलबाज़ार में काम करने लगा था. चेतन का लंबे समय से किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. चेतन ने लड़की का नाम अपने हाथ पर भी गुदवाया था और उसके साथ वाली फ़ोटो भी फेसबुक पर शेयर की थी.
लड़की ने ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था चेतन का नम्बर
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उसकी प्रेमिका से अनबन चल रहीं थी और उसने चेतन के मोबाइल नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था जिसके कारण वो परेशान था. देर शाम अपने घर आने के पहले वो मोहल्ले वालों से मजाक करते हुए आया और घर आने के बाद मोबाइल पर फोन लगा कर किसी को बुला रहा था और उसने आने के लिए मना किया तो उसने खुद को गोली मार दी.