एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का शव लटकता हुआ उनके घर पर मिला है. जिसके बाद आत्महत्या नहीं हत्या के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है.
टीकमगढ़। खरगापुर तहसील में एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. इन पांच सदस्यों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचंकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ हत्या के मद्देनजर भी जांच कर रही हैं.
मामला खरगापुर के वार्ड नंबर 8 का है. इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो तुरंत पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. फिलहाल अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक शख्स वेटनरी अस्पताल से रिटायर्ड हुआ था.
इस घटना के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने अदिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा- मप्र में एक परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पति, पत्नी, पुत्र बहू और पोते की हुई मौत..! हे ईश्वर ! हमारे मध्यप्रदेश की रक्षा करो.