कंप्रेशर फटने से युवक की मौत
दमोह। नगर के किल्लाई नाका चौराहे पर स्थित एक दुकान में हवा का कंप्रेशर फटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किल्लाई नाका पर धर्मेंद्र राठौर की पंचर बनाने की दुकान है। आज सुबह करीब 10-11 बजे के बीच जब कंप्रेशर में हवा कम थी तो वह कंप्रेसर में हवा का प्रेशर बनाने के लिए उसको चालू किए हुए थे.
इसी दौरान अचानक तेज धमाके की आवाज आई और कंप्रेशर फट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र राठौर कंप्रेशर के पास ही खड़ा हुआ था। जिस समय तेज धमाका हुआ तो सभी हक्की बक्के रह गए। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय बाजार खुल ही रहा था । कुछ दुकानें खुल चुकी थी तथा कुछ दुकानें खुल रही थी।
पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ लेकिन जैसे ही दुकान से आसपास लोगों के चिल्लाने की आवाज आई तब जाकर देखा तो पता चला कि कंप्रेशर फटने की घटना हुई है। तथा दुकान मालिक पास में ही घायल अवस्था में शिक्षक पढ़ा हुआ है तथा कंप्रेशर फटने से आसपास का दुकान का सामान भी नीचे गिर गया तथा कंप्रेसर की टुकड़े यहां-वहां बिखरे पड़े हुई हैं। घटना की सूचना तुरंत ही परिजनों को भी दे दी तथा तुरंत ही घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना से आसपास की बाजार क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है।
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट