जो सोच सकते हो , उसे पा सकते हो: नितिन, सतपुड़ा आई.टी.आई में कार्यक्रम सम्पन्न
छिंदवाड़ा जिले में एक लंबे वक्त से शिक्षा प्रदान कर रहा शैक्षणिक संस्थान ” सतपुड़ा आई.टी.आई “ में नवीन छात्रों के स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा गया , जिसमे संस्थान के नवीन 250 छात्रों सहित पूर्व छात्रगण और संस्थान का प्रबंधन मौजूद था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन मोहन डेहरिया ने छात्रों को सम्बोधित किया, नितिन एक युवा लेखक के साथ कुशल वक्ता और लम्बे समय तक छात्र राजनीति से नाम बनाने वाले प्रदेश के चर्चित नाम है। युवार्थ किताब लिख कर सबसे कम उम्र के लेखक बनने के साथ साथ पूर्व में राष्ट्रीय युवा संसद , राष्ट्रीय युवा संघोष्ठी सहित अनेको राष्ट्रीय-आंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रतिनिधित्व कर चुके है परन्तु यह जिले में उनका पहला वक्तव्य था जिसे सुनने के लिए सतपुड़ा संस्थान सहित अनेको जगह से भी छात्र पहुचे थे, अभी तक छिंदवाड़ा के छात्रों ने इन्हें यूट्यूब में ही ज़्यादा देखा था और इसी वजह से यहां एक खासा उत्साह सभागृह में देखा गया।
नितिन ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सदैव लक्ष्य की और प्रयास करने की प्रेरणा के साथ साथ देश के प्रति छात्रों की ज़िम्मेदारियों और कर्तव्यों से परिचित कराया, युवा उद्यमिता क्षेत्र ने नए मौके सहित अनेको विषय मे बात रखी, अपनी लिखित पंक्तियों के साथ एक ओजस्वी वक्तव्य इस कार्यक्रम में दिया, जिसे सुन छात्रों में एक अलग ही ऊर्जा नज़र आई , कार्यक्रम का आयोजन और अतिथि का स्वागत वरिष्ठ छात्र समूह के लोकेश रघुवंशी और साथियों ने किया , कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अध्य्क्ष और डायरेक्टर महेंद्र ठाकरे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और मुख्य अतिथि का सम्मान आभार किया। ज्ञात हो कि सतपुड़ा आई.टी.आई दो दशक से जिले में छात्रों को तैयार कर रहा है और आज छात्रों का पसंदीदा संस्थान बना हुआ है, नितिन द्वारा चलाये जा रहे ” मिशन युवार्थ “ के सदस्य पीयूष माहौरे भी इस उपलक्ष में कार्यक्रम में मौजुद थे।