पिपलोन में तनोड़िया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी , 1 व्यक्ति की मौत, 1 घायल उज्जैन रेफर

आगर-मालवा। कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुवे बताया कि सोमवार रात पिपलोन चौकी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार बनेसिंह पिता रामसिंह की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति तूफानसिंह पिता गंगाराम घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया है.

बताया जा रहा है इस घटना से पहले बाइक सवार ने 2 राहगीरों पंकज जैन और विक्की जैन को टक्कर मारकर घायल कर दिया था, जिनमे से 1 घायल का उज्जैन उपचार किया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है..

SPONSORED

About Author

You may have missed