दो सगे भाइयों ने रीवा में आशा कार्यकर्ता से किया रेप, बहन से की अश्लीलता, विरोध किया तो सिर फोड़ा
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बिछिया स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उसकी बहन के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार दो बाइक सवार भाई अस्पताल के सामने टकरा गए. जो उनकी जान पहचान के थे. उन्होंने घर तक छोड़ने का वादा कर बाइक पर बैठा लिया. फिर युवती को सूनसान जगह में ले जाकर युवक ने बलात्कार किया. इस दौरान नाबालिग भाई ने पीड़िता की छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत की. युवती द्वारा घटना का विरोध करने पर ईंट से सिर फोड़कर वहां से फरार हो गए.
घटना घटित होने के बाद दोनों बहनों ने परिजनों को पूरी घटना बताई. वारदात की पूरी कहानी सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए.आनन फानन में चोरहटा थाने पहुंचकर परिजनों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई. चोरहटा पुलिस ने पीड़िता के बयान लेने के बाद शून्य पर मामला कायम करते हुए बिछिया पुलिस को आगे की कार्यवाही करने के लिए सौंप दिया. फिर बिछिया पुलिस ने दोनों बहनों का मेडिकल कराते हुए रेप के आरोपी सहित उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि चोरहटा थाना क्षेत्र की युवती स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है. वह अपने बहन के साथ मंगलवार को जिला अस्पताल आई थी. शाम 6:30 बजे जब वह अस्पताल से बाहर निकली तो परिचित युवक उसके नाबालिग भाई के साथ मिल गया. उसने युवती को घर तक छोड़ने का झांसा दिया. युवती अपने बहन के साथ बाइक पर सवार होकर घर जाने लगी. लेकिन युवक उसको घर ले जाने के बजाएं जबरन चोरहटा थाने के बाइपास स्थित बीहर नदी के पुल के पास सूनसान स्थान पर ले गया. यहां पर उसने डरा-धमकाकर आशा कार्यकर्ता के साथ रेप किया. इस दौरान उसका नाबालिग भाई छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत करता रहा. बहन के साथ गलत हरकत करने पर युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने ईंट से हमला कर दिया. जब युवतियों ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि आबरू लुटने के बाद सबसे पहले पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचना दी. जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. रात में परिजन दोनों लड़कियों को चोरहटा थाने लेकर आए. हमले में घायल युवती को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसके नाबालिग भाई के खिलाफ शून्य में मामला दर्ज कर बिछिया थाने भिजवा दिया. जहां पर बिछिया पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 323, 307, 354, 34 के तहत मामला दर्ज किया. पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके नाबालिग भाई को भी देर रात घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है.