TOKYO OLYMPICS: भारत का खुला खाता, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने मेडल जीतकर रचा इतिहास

TOKYO OLYMPICS: भारत का खुला खाता, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने मेडल जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत को पहला पदक ​मिला गया है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने SILVER MEDAL जीता है. 49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इधर निशानेबाजी में भी भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. फाइन्‍ल्‍स में पहले पांच शॉट के बाद सौरभ चौधरी 47.7 स्‍कोर के साथ आठवें पायदान पर है.

इस जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. बता दें कि आज टेबलटेनिस, मुक्केबाजी, बैडमिंटन और शाम को हॉकी में महिला टीम नीदरलैंड से मुकाबला करेगी. वहीं हम आपको बता दें कि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और प्रवीण की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब उनसे पदक की उम्मीद की जा रही है.

About Author

You may have missed