पुलिस की नाक के नीचे से लाखों का माल ले उड़े चोर.

आगर जिले के कानड़ नगर में बीती रात थाने पर पुलिस सोती रही और थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

आगर-मालवा। कानड़ नगर में बीती रात थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये के जेवर-नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार नगर के रायपुरिया रोड स्थित पवन राठौर की किराना दुकान है. जिनके घर चोरों ने धावा बोला और कमरे में रखी गोदरेज के लॉकर तोड़ 2.5 लाख नकद और करीब एक लाख 30 हजार के जेवरात ले उड़े.

मकान मालिक ने बताया कि रात को लगभग 3 बजे जब वह उठे तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा देखा. जब अंदर कमरे में देखा तो आलमारी खुली हुई थी और पूरा सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज के लॉकर के भी ताले टूटे हुए थे, उन्होंने इस बात की तुरंत पुलिस को सूचना दी और बताया कि वे इसी कमरे में सोते हैं, लेकिन इस कमरे में अभी पुताई का काम हुआ था, इस कारण पूरा परिवार दूसरे कमरे में सो रहे था.

बता दे जहां चोरी हुई है, वह स्थान पुलिस थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर है. चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जीएस मंडलोई मौके पर पहुंचे. आगर एसडीओपी ज्योति उमठ भी घटना स्थल पर पहुंचीं और मौका मुआयना किया. वहीं डॉग स्क्वॉयड द्वारा भी जांच की गई.

About Author

You may have missed