कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को मारी थी लात, वीडियो वायरल होने के बाद “बहादुर” तहसीलदार पर दर्ज हो गई एफआईआर

इंदौर। जिले की देपालपुर तहसील के तहसीलदार बजरंग बहादुर की मुश्किलें इन दिनों उनके ही कर्मों के कारण बढ़ गई हैं. बजरंग बहादुर ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन वाले लोगों को जुलूस निकाला था. इस दौरान एक व्यक्ति सही से नहीं चल रहा था तो उसे तहसीलदार ने पीछे से लात मारी थी.

●देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर की बढ़ी मुश्किलें

●मानवाधिकार आयोग ने वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया केस

●इंदौर कलेक्टर और कमिश्वनर से 10 मई तक मांगी है रिपोर्ट

●कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले एक व्यक्ति को तहसीलदार ने मारी थी लात

देपालपुर के तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों का ढोल के साथ जुलूस निकाल रहे हैं. इस दौरान लोगों को मेंढक बनकर सड़क पर चलना है. एक आदमी इस तरीके से नहीं चल पा रहा था, तो तहसीलदार ने पीछे से आकर उसे लात मारी है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मनावाधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है.

मानवाधिकार आयोग ने देपालपुर तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही 10 दिनों के अंदर इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर पर इस पूरे मामले को लेकर जवाब भी मांगा है. जिला प्रशासन को पूरे मामले पर 10 मई तक मानवाधिकार आयोग में रिपोर्ट देनी है. वायरल वीडियो में दिख रहा है देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर स्थानीय पुलिस के साथ कोरोना नियमों को तोड़ने वाले लोगों का जुलूस निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक आदमी को लात मारी है.

स्थानीय विधायक और कई प्रशासनिक अधिकारियों भी इस घटना की निंदा कर चुके है. देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से कार्रवाई की मांग की थी. सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में आया है. उसके बाद हमने तहसीलदार को फटकार लगाई है.

About Author

You may have missed