प्रदेश भर में सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन. वहीं नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी .
मध्यप्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 70 फीसदी से बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, कोरोना समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर
भोपाल। आज वल्लभ भवन में कोरोना समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई. बैठक में फैसला लिया गया है कि, अब प्रदेश भर में जो बाजार रेस्टोरेंट और होटल रात 8 बजे तक चलते थे, उसका समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जाता था, लेकिन आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि, प्रदेश भर में लॉकडाउन सिर्फ रविवार को रहेगा. वहीं नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
कोरोना समीक्षा बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार और ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा की. साथ ही जेल डीजी संजय चौधरी से भी जेल के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, आज मध्यप्रदेश में 830 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 838 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट भी 70 फीसदी से बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, गरीब लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने इलाज की हर तरह की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन जो लोग सक्षम हैं और होम क्वारंटाइन या फिर पेड क्वारंटाइन हो सकते हैं, वो इस विकल्प को भी चुन सकते हैं.