कोरोना कर्फ्यू के दौरान घूमने वाले लोगों को लात मारने वाले “बजरंग” तहसीलदार को कोविड मरीज और उसके बेटे ने जमकर पीटा, जाने वजह..

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमित को लेने पहुंचे देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान के साथ मरीज व उसके बेटे द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. आपको याद होगा कि यह वही बजरंग तहसीलदार है जिन्होंने 2 मई को जब प्रशासन ने बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा और उन्हें मेंढक बनाकर बाजार में घुमाया. इस दौरान एक युवक ठीक से मेंढक नहीं बन पाया तो तहसीलदार बजरंग बहादुर ने उसे पीछे से जोरदार लात मार दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

दरअसल, कोरोना पाॅजिटिव मरीज गब्बू पिता भगवान (52) को कोविड सेंटर में भर्ती करवाने के लिए बुधवार शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, पटवारी प्रदीप चौहान अपनी पूरी टीम के साथ लेने पहुंचे थे. गब्बू तीन दिन पहले पाॅजिटिव आया था. टीम ने उसे चलने के लिए कहा तो गब्बू पहले तो ठीक होेने की बात कहने लगा और जब उससे प्रश्न किया गया कि तुम तीन दिन में कैसे ठीक हो गए तो वह भागने लगा. उसे रोका तो पीछे से उसका बेटा अर्जुन (25) आया और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह को मुक्के-चांटे मारना शुरू कर दिए.

पटवारी प्रदीप चौहान ने तहसीलदार बजरंग को बचाने का प्रयास किया तो पिता गब्बू भी दौड़कर आया और दोनों ने मिलकर तहसीलदार साहब और पटवारी की जमकर पिटाई कर दी. तहसीलदार को चेहरे व सिर में लगी तो गिरने से पटवारी के हाथ में चोट आई है. आरोपियों ने उनजे जान से मारने की धमकी भी दी.

थाना प्रभारी मीना कर्नावत ने बताया की दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 506 व महामारी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी है. SDM रवि कुमार सिंह व तहसीलदार सिंह ने बताया की हमने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

तहसीलदार ने हमे अपशब्द कहे, हमने रोका तो पापा को चांटा मार दिया

आरोपी अर्जुन के भाई नंदबिहारी चौहान ने बताया कि पापा व भाभी कविता तीन-चार दिन पहले पाॅजिटिव आए थे. बुधवार को देपालपुर में निजी अस्पताल में जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. यही रिपोर्ट मोबाइल में दिखा रहे थे तो ​​​​​​ तहसीलदार ने अपशब्द कहें, रोका तो पापा को चांटा मार दिया. फिर विवाद कम होने की बजाए बढ़ता गया. बताया कि तहसीलदार पूरे इलाके में पुलिस टीम को साथ लेकर घूमते हैं और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इनका एक वीडियो वायरल भी हो चुका है जिसे देखकर हम आसानी से अंदाजा लगा सकते है कि तहसीलदार सहाब जनता के साथ कितनी बेरुखी से पेश आते है..

About Author

You may have missed