स्नातक के लिए 5 अगस्त और स्नातकोत्तर के लिए 13 अगस्त से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली प्रवेश प्रकिया के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा, जिसमें स्नातक कोर्स के लिए 5 अगस्त और स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की गई है.

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश भर में उच्च शिक्षा के लिए होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में काफी विलंब हो चुका है. बीते दिनों उच्च शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक ओर जहां यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी की थी, तो वहीं राज्य शासन द्वारा भी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इस प्रक्रिया के दौरान कोरोना संबंधित गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीयन की बात कही गई है.

महाविद्यालय में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. ऑनलाइन पंजीयन के बाद छात्रों को वेरीफिकेशन की छूट दी गई है. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को संबंधित कॉलेज में नहीं जाना होगा. लीड कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है. छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों की प्रोफाइल भी अपडेट की गई है, ताकि महाविद्यालय के चयन के दौरान छात्रों को सुविधा रहे.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के अनुसार छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू होगी. वहीं स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त 2020 से शुरू की जाएगी. कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों को कहीं छूट दी गई है. वहीं महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed