तारक मेहता का उल्टा चश्मा की “बबिता” के विरोध में उतरा दलित समाज, सोशल मीडिया पर अरेस्ट करने की उठी मांग

नई दिल्ली/ भोपाल। प्रसिद्ध कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम बबिता (मुनमुन दत्ता) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. मुनमुन दत्ता अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक ब्लॉग बना रही थी जिसमें उन्होंने दलित समाज की एक बहुमूल्य जनसंख्या वाली जाति का शब्द उपयोग किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का जमकर विरोध हो रहा है और उन्हें जातिवादी मानसिकता की महिला बताई जा रही है.

दरअसल, मुनमुन दत्ता अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाती है और वह अपने दर्शकों को ब्यूटी टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें बताती है लेकिन एक वीडियो बनाते समय वह भावनाओं में इतना बह गई कि उन्होंने अपनी बदसूरती कि तुलना एक विशेष समाज से कर दी, समाज भी विशेष है क्योंकि उसी समाज के कारण आज पूरा भारत देश साफ दिखाई देता है और इस तरह से एक टीवी अभिनेत्री का उनकी जाति के नाम को अपने मजाक-मस्ती के लिए उपयोग करना उनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है.

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. यहां पर अंबेडकराइट लोगों द्वारा वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और मुनमुन दत्ता को अरेस्ट करने के लिए हैशटैग चलाया जा रहा है.

मुनमुन दत्ता की वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली भीम आर्मी के कनिष्क सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. एफ.आई.आर दर्ज होते ही मुनमुन दत्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर कर माफी मांग ली है लेकिन लोग अभी भी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

आजाद समाज पार्टी मध्य प्रदेश के नेता सुनील अस्तेय ने ट्वीट कर लिखा: ‘भंगी की तरह नही दिखना चाहती हु अच्छी दिखना चाहती हूं’: @moonstar4u मुनमुन दत्ता (तारक मेहता का उल्टा का चश्मा की ऐक्ट्रेस बबिता उर्फ मुनमुन दत्ता) अब इस जातिवाद लडक़ी को कानून का पाठ पढ़ाना होगा।

बहुजन समाज का अपमान बर्दाश्त नही, आखिर इनके मन मे आज भी जातिवाद कितना भरा हुआ है।

About Author

You may have missed