SUSPECTED BIRD FLU: आगर में उड़ते हुए 33 कौओं की हुई अप्राकृतिक मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से मची खलबली

आगर-मालवा, विजय बागड़ी जिला मुख्यालय पर एक दिन में 33 कौओं की मौत हो जाने से दहशत का माहौल बन गया है, बर्ड फ्लू की आशंका के चलते नगर पालिका ने मृत कौओं को इकट्ठा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिए.. जिसके बाद, पशु चिकित्सा विभाग के लेब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सैंपल भोपाल लेब में जांच के लिए भेजा है, वहीं नगरपालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूढ़कर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर साईं मंदिर और मोतीसागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौओं के शव दिखने के बाद जागरूक लोगों द्वारा नगरपालिका को सूचना दी गई जिसके बाद आगर नगरपालिका के स्वच्छ्ता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग से 1 कौवे के शव को विधि पूर्वक पैक करवा कर जांच के लिए भोपाल लेब भेज दिया है, जांच के बाद ही इस बात कि पुष्टि हो पाएगी की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नही।

नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज टीम के साथ लगातार क्षेत्र में घूमकर मृत कौओं के शव एकत्रित कर रहे हैं और उज्जैन रोड स्थित ट्रेचिंग कंपाउंड में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं, इनके अनुसार क्षेत्र में अब तक करीब 33 कौओं की मौत हो चुकी है, वहीं कई कौवे मरणासन्न अवस्था मे भी मिल रहे हैं।

बता दें की गत वर्ष भी इन्ही क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था मे मिले थे जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed