आगर के दशहरा मैदान स्टेडियम के समीप कचरा फेंकने की बात पर खेल प्रशिक्षक व छात्रों ने नगर पालिका के कचरा वाहन में की तोड़फोड़
आगर-मालवा। नगरपालिका द्वारा ट्रेचिंग कंपाउंड की बजाय दशहरा मैदान स्थित खेल स्टेडियम के समीप कचरा फेंका जा रहा था. इसी बात पर यहां हॉकी खेल रहे खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक कुंदन पटेल का कचरा फेंकने आएं नगरपालिका के कर्मचारियों से विवाद हो गया.
कुंदन पटेल का कहना है कि इस बारे में पूर्व में कई बार कर्मचारियों को मना किया गया और आज भी मना किया गया. कर्मचारियों का आरोप है कि खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों द्वारा हॉकी से ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर पर भी हमले का प्रयास किया गया लेकिन ड्राइवर वहां से भाग गया. कर्मचारियों की सूचना पर नगरपालिका स्वच्छता निरीक्षक बसन्त दुलगज भी वहां पहुंचे. जिन्होंने बताया की वे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराएंगे.