शिवराज सरकार के मंत्री को ईश्वर से प्राप्त हुआ दिव्य ज्ञान! बोले- एक रुपये में गेंहू-चावल-नमक, कहा है महंगाई?
अजब MP के गजब मंत्री का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. वहीं मंत्री राम खेलावन पटेल का कहना है कि एमपी में महंगाई कहां है?
मंडला। मंत्री रामखेलावन पटेल ने मीडिया से चर्चा की. जब उनसे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘महंगाई की बातें झूठी हैं. महंगाई कहीं है ही नहीं.’
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर एक तरफ शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में आधे दिन के बंद का आह्वान किया था, जिसका असर भी देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ महंगाई को लेकर प्रदेश के मंत्री राम खेलावन पटेल ने बड़ा ही गजब बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है जबकि महंगाई कहीं है ही नहीं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार जनता को 1 रुपए किलो चावल, गेहूं और नमक उपलब्ध करा रही है. तमाम जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिसका सीधा लाभ जनता जनार्दन को मिल रहा है. कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने कभी महंगाई से लड़ने की कोशिश नहीं की.