कमरे में देवर-भाभी को इस हाल में देखकर, पुलिस की भी फटी रह गई आँखे
चित्रकूट। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कसहाई में देवर और उसकी भाभी ने अपने ही घर में कथित रूप से आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. पुलिस मंगलवार सुबह दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई. शहर कोतवाली के थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कसहाई गांव में पुलिस ने मंगलवार सुबह सुखेन्द्र, उम्र 38 वर्ष को घर में फांसी से लटका पाया और उसकी भाभी गिरिजा देवी, उम्र 42 वर्ष का शव पलंग पर पड़ा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरिजा देवी के पति जगदेव की चार साल पहले मौत हो चुकी है. वह अपने पांच बच्चों के साथ घर में अपने देवर सुखेन्द्र के साथ रहती थी. थाना प्रभारी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच पहले विवाद हुआ होगा, इसके बाद सुखेन्द्र ने फांसी लगा ली और गिरिजा ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की.’
टीआई त्रिपाठी ने कहा, ‘ऐसा भी हो सकता है कि पहले सुखेन्द्र ने गला दबाकर गिरिजा की हत्या की हो और फिर बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो. फिलहाल हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.’