सतना में 46 किलो गांजा बरामद: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

सतना में 46 किलो गांजा बरामद: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

Oplus_0

सतना। जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों—अनिल बागरी और पंकज सिंह—को मौके से ही गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी अनिल बागरी, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई है।

पुलिस का कहना है कि इस तस्करी में तीसरा आरोपी शैलेंद्र उर्फ सोम राजावत भी शामिल है, जो पहले से ही गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद है। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

छापेमारी में मिली भारी खेप: गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस की टीम देर रात माता मोड़ इलाके में पहुंची, जहां संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इलाके की घेराबंदी कर जब दबिश दी गई तो टीन शेड के नीचे रखी धान की बोरियों में बड़े पैमाने पर गांजा छिपा मिला।

चार बोरियों से 12-12 पैकेट निकालकर कुल 46 किलो 134 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पैकिंग का तरीका और छिपाने की तकनीक देखकर पुलिस ने इसे एक संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा बताया है।

आरोपियों से हुई पूछताछ में बड़ा खुलासा: एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पंकज सिंह ने गांजा अनिल बागरी और शैलेंद्र राजावत से मंगवाने की बात स्वीकार की है। इससे पूरा नेटवर्क और बड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब सप्लाई चेन, रूट और जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

मामले में सभी आरोपियों पर धारा 8/20 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अनिल बागरी और पंकज सिंह को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।हेडिंग अच्छी बनाओ

About Author

You may have missed