फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रीवा में फेसबुक के जरिए दोस्ती करने के बाद एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में एक युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती करने के बाद युवक ने उसके साथ दुषकर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी युवक अपने मोबाइल को बन्द कर फरार हो गया है. मामले की शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया

जानकारी के मुताबिक फेसबुक में युवती से दोस्ती कर युवक ने पहले उसे शादी का झांसा दिया, और फिर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी लगातार युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था, और बाद में लापता हो गया. पीड़िता ने थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

कई बार किया शारीरिक शोषण

युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिये सुनील तिवारी नाम के युवक से हुई थी. आरोपी उससे फेसबुक पर चैट करता था और उसने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती को मिलने के लिए उसने रीवा बुलाया. जहां उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी अक्सर उसे मिलने के लिए बुलाता और उसका शारीरिक शोषण करता था. उसने युवती को अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया. जब युवती ने शादी करने बात कही, तो युवक ने साफ इनकार कर दिया, और फोन बंद कर लापता हो गया.

पुलिस साइबर सेल से ले रही मदद

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी युवक के मोबाइल को साइबर सेल की मदद से ट्रेस करवा रही है.

About Author

You may have missed