रक्षक बना भक्षक: SHO ने शराब के नशे में धुत होकर 9 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़, SP ने किया सस्पेंड

रक्षक बना भक्षक: SHO ने शराब के नशे में धुत होकर 9 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़, SP ने किया सस्पेंड

बिहार। प्रदेश के कटिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां जनता के रक्षक कहलाए जाने वाली पुलिस के अधिकारी SHO ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दे डाला. दरअसल, सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक मोहल्ले में शराब के नशे में धुत अजाक थाने के प्रभारी कृत्यानंद पासवान ने स्थानीय 9 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित थानाध्यक्ष ने नशे की हालत में पीड़िता को अपनी गाड़ी में बिठाने की भी कोशिश की, जिसके बाद लड़की के शोर मचाने पर आस-पास के इकट्ठा हो गए. इतना ही नही गुस्साए लोगों ने SHO को बंधक बनाया और जमकर पिटाई की.

जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित थानाध्यक्ष को ग्रामीणों की पकड़ से रिया करवाया. इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे बाद अजाक थानाध्यक्ष को अपने साथ नगर थाना लेकर आई.

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, देर शाम नाबालिग अपने घर की ओर से लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी ने खुद को बच्ची का रिश्तेदार बताते हुए उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. आरोपी ने बच्ची को गलत नियत से गोद में उठाकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश भी की लेकिन बच्ची ने शोर मचाया आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

उत्पाद अधिनियम के तहत भी होगी कार्रवाई

वहीं, घटना को लेकर एसपी विकास कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष कृत्यानंद पासवान को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उत्पाद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार के ब्यान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed