25 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमित मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें, 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से ही वे चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
चिरायु अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में सीएम शिवराज सिंह की बाकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल बताई गई हैं. बीएमआर नार्मल है, लंग्स में कोई दिक्कत नहीं है, ऑक्सीजन का सेचुरेशन लेवल 98 प्रतिशत है. उन्हे न बुखार है और न ही सांस लेने में कोई दिक्कत है. उनकी हार्टबीट भी ठीक है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में COVID-19 की मौजूदा हालातों की समीक्षा की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की धरती से कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करना है. सीएम ने रविवार को अस्पताल में ही पीएम के मन की बात भी सुनी.