एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष बने राहुल, आलोक को आईटी सेल नगर समन्यवक की कमान
“”राहुल बने एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष””
आगर-मालवा। कॉलेज में सक्रिय रूप से छात्रों की समस्या हल करने वाले छात्र राहुल मेघवाल को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने कॉलेज अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. राहुल की नियुक्ति पर समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है, वही नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने राहुल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया है.
“”आलोक बने एनएसयूआई आईटी सेल के नगर समन्यवक“”
एनएसयूआई आईटी सेल के जिलाध्यक्ष श्रवण नायक ने कांग्रेस पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर लगातार कार्य कर रहे छात्र आलोक बागड़ी को एनएसयूआई आईटी सेल का नगर समन्यवक नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष श्रवण नायक व एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अनमोल वर्मा ने आलोक बागड़ी को नियुक्ति पत्र दिया हैं.