गोल्ड मेडल में परिवर्तित हो सकता है मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल
नई दिल्ली, सोनम जाटव। भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को भारत के लिए इतिहास रचते हुए 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. वह भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतने वाली पहली महिला भी बनी थी. वहीं अब जो खबर सामने आ रही है वो हर किसी को चौंका देगी. भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल अपग्रेड होकर गोल्ड में तब्दील हो सकता है.
आपको बता दें मीराबाई चानू ने जिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था उसमें स्वर्ण पदक चीन की झीहुई हाउ के नाम रहा था. वहीं सोमवार को तकरीबन 9 बजे सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी ऑफिसर काइल बैस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी वेटलिफ्टर का एंटी-डॉपिंग अथॉरिटी द्वारा डोप टोस्ट किया जाएगा.