गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन लिखवाना और हूटर बजाना इंदौरी युवाओं को पड़ा महंगा, हिमाचल पुलिस ने बनाया चालान

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश). प्रदेश के बिलासपुर में मध्यप्रदेश के इंदौर से मनाली घूमने जा रहे युवाओं को गाड़ी का हूटर बजाना बड़ा महंगा पड़ गया. युवाओं की इनोवा कार पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था. यह युवक नौणी चौक से किसी वीआईपी की तरह हूटर बजाते हुए जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने बिलासपुर बस अड्डा चौक पर रोक कर इनका चालान बना दिया. वही पुलिस ने गाड़ी से हूटर निकाल कर जब्त कर लिया और गाड़ी पर लिखे मध्यप्रदेश शासन को भी सफेद पट्टी से ढक दिया है.

मध्यप्रदेश के इंदौर से मनाली घूमने जा रहे युवाओं ने कानून का उल्लंघन करते हुए न केवल अपनी गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन लिखवा रखा था बल्कि वह लोग नौणी चौक से हूटर बजाते हुए जा रहे थे. जिसे देख बिलासपुर सदर पुलिस ने बस अड्डा चौक पर गाड़ी को रोक दिया और कानून का उल्लंघन करने पर युवकों का 2 हजार रुपये का चालान भी बना दिया. सहायक उप-निरीक्षक भगतराम ने कहा कि देश में अब वीआईपी कल्चर खत्म हो गया है. इसके बावजूद अगर कोई लापरवाही करता है तो उसका चालान बनाया जाता है.

About Author

You may have missed