“गुरु ज्योत से ही जीवन मे प्रकाश होता है”: विनोद दीक्षित
अवनीश चौबे रिपोर्टर छतरपुर.
👉 गुरुपूर्णिमा के दिन शिष्यों ने किया दद्दा जी को याद.
👉क्षेत्रीय विधायक सहित लोग हुए शामिल.
महाराजपुर.
हम सभी के जीवन में माता पिता के बाद गुरु ही एक ऐसा मार्गदर्शक होता है जो केवल हमारे हित के लिए सोचता है और हमारा मार्गदर्शन करता है और हमेशा यही कामना करता है कि मेरे शिष्य जीवन में दिनों दिन तरक्की करें और देश समाज का नाम रोशन करें।
कुछ इसी भावना के साथ आज ग्राम पंचायत उर्दमऊ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य संत स्वर्गीय श्री पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी ) के चित्र पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि भले ही आज संसार में दद्दा जी ना हो लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी के ऊपर हमेशा रहा है और हमेशा ही हम लोग दद्दा जी के बताए मार्ग पर चले हैं और आगे भी चलते रहेंगे।
इसके बाद सभी ने महाराजपुर विधायक के पिता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष बिनोद दीक्षित का जन्मदिन मनाकर उन्हे सभी ने एकत्रित होकर जन्मदिन की बधाई दी और सभी ने दद्दा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जो कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं क्षेत्र में सभी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं इस मौके पर विधायक नीरज दीक्षित ने अपने पिताजी विनोद दीक्षित का आशीर्वाद लिया और जन्मदिन की बधाई दी कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सहभोज का आनंद लिया इस मौके अशोक नायक पूर्व मंडी अध्यक्ष,नत्थू यादव,इंद्रपाल चौबे(बुडरख),बाला कुशवाहा, भगवानचरण नायक, भागीरथ द्विवेदी,झल्लू पटैल,बली पत्रकार,कृष्णकुमार द्विवेदी, सुमित चौरसिया,अमन शुक्ला, उमाशंकर कुशवाहा, कुलदीप दीक्षित के अलावा क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।