भाजपा के राज में बढ़ रहे अत्याचार, शिवराज मंत्रीमंडल बनाने में व्यस्त: अस्तेय.

भोपाल.

बढ़ती महंगाई को लेकर भीम आर्मी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर साधा निशाना .

मध्यप्रदेश भीम आर्मी ने किसान, रोजगार, क़ानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

आज प्रदेश में मजबूर किसान कर्ज में डूबा है, युवाओं के पास रोजगार के साधन नही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। मध्यप्रदेश भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने कहा है कि मध्यप्रदेश भाजपा की सरकार में दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। प्रदेश का किसान कर्ज में डूब गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के पास रोजगार नही है, कोरोना संक्रमण के रोकथाम करने में सरकार विफल रही है।

अस्तेय ने वर्तमान भाजपा सरकार को घेरते हुए कहां की मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी कुर्सी बचाने की राजनीति कर रहे है उनको जनता की परवाह नही है।

अस्तेय ने कहा आज मध्यप्रदेश के दलित, पिछड़े शोषित वर्ग का बीजेपी, आरएसएस वोट बैंक समझकर उपयोग कर रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार में माफियाओं ने पैर पसारना शुरू कर दिया, महिलाओं के साथ दुष्कृत्य के मामले हर दिन हो रहे है।

प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने कहां है की प्रदेश की जनता भाजपा की मंशा को जान चुकी है। लोगों के मन में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोश है।

अस्तेय ने कहा प्रदेश में हक की आवाज उठाने बाले दलित वर्ग के युवाओं को भाजपा सरकार के द्वारा जूठे प्रकरण दर्ज करवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, अजा-अजजा वर्ग के अधिकारियों को जबरन निलंबित कर प्रताडित किया जा रहा है। शराब की बिक्री बढाने के लिए बेटियो को शराब की दुकान पर शराब बिकवाने को मजबूर किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अस्तेय ने कहा कि कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल मे आदिवासी जमीन घोटाला, बाढ राहत घोटाला आदि हुए। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की आड मे कमीशन के लिए युद्ध चला। बडे मिलावटखोरो को छोडा गया, छोटे व्यापारी और दुकानदार को परेशान किया गया। प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, भीम आर्मी इन मुद्दो को उठाती रहेगी और शीघ्र ही हल्ला बोल आंदोलन करेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed