आगर जिले में बीते 24 घण्टे में 124 लोग जीते कोरोना की जंग, तो इधर 55 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नही हुई कोई मौत
आगर-मालवा। जिले में आज 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1879 पर पहुंच गया है.
●जिले में आज कुल 124 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है.
● जिले में अब तक कुल 1428 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
● फिलहाल जिले में 414 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है..
● पिछले 24 घन्टे में ज़िले में एक भी मौत नही है.
●कोरोना कर्फ्यू के बाद जिले में कम हुई है कोरोना की रफ्तार..