महामारी में अपनों को खोया है तो चिंता ना करें, आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए AASHMAN FOUNDATION है ना: मुनीश पुंडीर
कोरोना की दूसरी लहर ने कई घरों को उजाड़ कर रख दिया है. यह लहर युवा वर्ग के लिए काफी घातक साबित हुई और अधिकतर युवाओं ने इस लहर में दम तोड़ दिया. ऐसे कई परिवार है जिसमें एक लौता कमाने वाला व्यक्ति अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर चला गया अब उनका ना तो कोई सहारा है और ना ही कोई आस, उनके पीछे उनकी पत्नी और बच्चे ही बच गए हैं, जिनके लिए आगे की जिंदगी सोचना ही किसी भयानक सपने से कम नहीं है.
ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों व बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, मुश्किल वक्त में राशन और पत्नी को उसके पांव पर खड़ा करके उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए AASHMAN FOUNDATION हर संभव मदद करेगा.
AASHMAN FOUNDATION के संस्थापक मनीष पुंडीर बताते हैं कि हमारी संस्था कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे और कई ऐसे परिवार जिनके मुखिया यह दुनिया छोड़कर चले गए उनको साहस देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है और अगर आप लोगों के पास भी ऐसे किसी परिवार की जानकारी है जिन्हें अपनी आजीविका चलाने में समस्या आ रही है क्योंकि कोरोना ने उनके घर चलाने वाले मुखिया को छीन लिया है तो उनकी जानकारी आप हमें 7340905035 पर कॉल कर दे सकते हैं. ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर्य है…