गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार: बड़ागांव में एक 10 वर्षीय नाबालिग के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़, आगर के महिला थाने पर दर्ज हुआ प्रकरण
आगर-मालवा। जिले के बड़ागांव में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शांति विद्या निकेतन स्कूल के शिक्षक ने वहीं पर पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की.
शुक्रवार को आगर के महिला थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ने वाली एक 10 वर्षीय नाबालिग रेस्ट के दौरान क्लास से बाहर जा रही थी तभी वहां पढ़ाने वाले शिक्षक महेश माली ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 (क), 506, 7/8 पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.