इंदौर में मॉल की तीसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज जारी
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित C21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी.फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को मॉल में मौजूद गार्डों की सहायता से इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया है.
इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित C21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी.फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को मॉल में मौजूद गार्डों की सहायता से इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दे कि युवती के गिरने की घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित C-21 मॉल की है. बताया जा रहा है कि लगभग 12 बजे के आसपास एक युवती ऑटो से उतरकर सीधे मॉल की तीसरी मंजिल पर गई और वहां पर फोन से किसी से बात करने लगी इसी दौरान फोन पर किसी व्यक्ति से उसकी जमकर बहस भी हुई, फोन पर बात करते-करते ही उसने अपने पास मौजूद सामान को मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंका और उसके बाद खुद भी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
बताया जा रहा है कि युवती ज्योति के पति के 10 दिन पहले ही मौत हुई थी, जिसके चलते युवती डिप्रेशन में थी, और आज सुबह वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली रवाना होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही उसने मॉल में आकर इस तरह का घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। फिलहाल युवती की गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.