शर्मनाक! भोपाल के अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के साथ हुआ बलात्कार, एक महिला की हुई मौत, 1 महीने तक परिजनों को नही दी सूचना

भोपाल। कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को परिजनों से मिलने नहीं दिया जाता है बस इसी बात का फायदा उठाकर भोपाल मेमोरियल अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिलाओं के साथ रेप के 2 अलग-अलग मामले सामने आए हैं. इनमें से एक महिला की तो मौत भी हो गई. वही पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. वही, अगर सही से जांच की जाए तो मामलों की संख्या अधिक भी हो सकती है.

सुबह 4 बजे चेकअप के बहाने किया दुष्कर्म, फिर महिला की हुई मौत

3 या 4 अप्रैल को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भोपाल के काजी कैम्प में रहने वाली एक महिला को कोरोना होने के बाद भर्ती किया गया था. अस्पताल स्टाफ का एक पुरुष 6 अप्रैल को सुबह चार बजे उसके कमरे में आया और बोला- चैकअप करना है. फिर वह मरीज के पूरे शरीर में ऊपर से नीचे हाथ फेरने लगा. मरीज ने पूछा कि ये कौन सी जांच है. इसके बाद वह उसे बाथरूम में ले गया और कपड़े उतारने का बोला, फिर प्राइवेट पार्ट्स में अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने रोका तो वह उसे बाहर लेकर आया.

फिर महिला के बेड पर आने के बाद शरीर छूने लगा और प्राइवेट पार्ट्स की जांच करने के नाम पर छेड़छाड़ करने लगा. मरीज ने ये बात अस्पताल की कृष्णा बाई को बताई और फिर उन्होंने नर्सिंग स्टाफ सिस्टर जिंसी को इस बात की सूचना दी. तुरंत घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया. आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला भी दर्ज किया गया. लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि घटना के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। उसे वेंटिलेटर पर ले जाया गया और उसकी मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि पुलिस ने घटना के एक महीने बाद तक महिला के परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया.

BMHRC में कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग छात्रा के साथ भी हुई बलात्कार की कोशिश

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC Hospital) प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ऐसी ही एक अन्य घटना हाल ही में 2 दिन पहले भी हुई थी. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, आरोपी एक सफाई कर्मचारी है. उसने हॉस्पिटल में भर्ती कोविड संक्रमित नर्सिंग छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश की थी. घटना 4 अप्रैल को रूम नंबर 4 की बताई गई है. तब सफाईकर्मी रात को करीब 3:45 बजे रूम में आया. उस वक्त नर्स साे रही थी. आरोपी महिला की कलाई पकड़कर चैक करने लगा. महिला की नींद खुली और उसने सफाईकर्मी से पूछा- ये क्या कर रहे हो, इसपर वह चुप रहा और उसकी जांघ छूने लगा. थोड़ी देर बाद कपड़े उतारने लगा. इस पर महिला चिल्लाई तो वो मॉनिटर चैक करने लगा और चला गया. मरीज ने घटना की जानकारी वॉर्ड के स्टाफ को बताई. महिला ने बताया- आरोपी संतोष है.

परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी, यह बात तो टीआई साहब बताएंगे: जांच अधिकारी

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल के अनुसार, जानकारी मिलने के बाद वो पीपीई किट पहनकर बयान लेने के लिए गए थे लेकिन महिला की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए बयान नहीं ले पाए. पीड़ित महिला के परिजनों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. इस पर जांच अधिकारी ने कहा कि वह टीआई साहब बताएंगे. बीएमएचआरसी की डायरेक्टर डॉ प्रभा देसीकन से मीडियाकर्मियों ने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

About Author

You may have missed