शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा: एसपी राकेश सिंह सगर
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बीते दिनों कक्षा 10वी के परिणाम घोषित किए गए थे जिनमें कई बच्चों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया ऐसा ही एक छात्र आगर जिले से पवन कुम्भकार है जिसने मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
आज आगर एसपी राकेश सिंह सगर द्वारा छात्र पवन का सम्मान किया गया, उस वक्त एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, आगर थाना प्रभारी हितेश पाटिल, पवन के माता-पिता व पत्रकारगण मौजूद थे।
एसपी ने संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा”.
एसपी ने पवन से चर्चा कर उसे कई प्रेरणादायक व अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से शेयर किये।
एसपी ने पवन से पढ़ाई ना छोड़ने और मन लगाकर पढ़ने की बात कही और पवन को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में हर सम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया।
छात्र पवन ने चर्चा में बताया कि वह आगे गणित विषय लेकर इंजीनियर बनना चाहता है और काफी परेशानियों और समस्याओं से झुंझते हुए उसे पढ़ाई करना पढ़ती है. वह दिन में हर जरूरी काम छोड़कर 15-16 घण्टे सिर्फ पढ़ाई करता था।
पवन के माता-पिता बताते है कि वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और मजदूरी कर पवन को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है। आज उनके बेटे का एसपी ऑफिस में सम्मान हुआ यह उनके लिए गर्व की बात है।