भूकंप के तेज झटकों से हिला पूर्वोत्तर भारत, तीव्रता 6.4

पूर्वोत्तर में भूकंप के तीव्र झटके

गुवाहाटी। असम सहित पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. असम में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, असम के सोनितपुर में सुबह 7:51 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है.

बिहार के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर समेत कई हिस्सों में भूकंप से धरती के हिलने की सूचना है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर जिले में था.

You may have missed

error: Do not copy content thank you