पूरे मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम सारंगपुर में लागू हुई शासन की ड्रेस कोड योजना: विधायक कोठार

दिनेश बामनिया
(संवाददाता, सारंगपुर)


सारंगपुर। मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना ड्रेस कोड के अंतर्गत नगर पालिका सारंगपुर में मुख्य अतिथि विधायक कुंवर कोठार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पालिका के समस्त स्थाई कर्मचारियों को ड्रेस वितरण की गई. नगर पालिका की स्वच्छता शाखा के समस्त सफाई सैनिक कार्यलयींन कर्मचारियों को विधायक कुंवर कोठार, पंकज पालीवाल, रमेशचंद्र लववंशी , अंकित अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे द्वारा ड्रेस वितरण की गई. साथ ही समस्त सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण जैसे झाड़ू, पंजर आदि का वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य करती है. उसी कड़ी में शासन की ड्रेस कोड योजना को नगरपालिका सारंगपुर में सबसे पहले लागू की गई. सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूं.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे ने कहा की- मैंने जबसे सीएमओ का कार्यभार संभाला है तब से मेरा प्रयास है कि हमेशा नागरहित एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहूंगा.


कार्यक्रम में आर.एस.आई दीपक रानवे, जगदीश भेरवे, लेखा शाखा प्रभारी मांगीलाल पुष्पद, स्टोर शाखा प्रभारी अशोक दिक्षित, जल प्रदाय शाखा प्रभारी राजकुमार गिरजे, शाकिर कुरैशी, लोकनिर्माण शाखा प्रभारी समद खान, गौरव शर्मा, लोकेश जाधव, समंदर सिंह लववंशी, रशीद मेव, गोवर्धन सोलंकी, गोकुल पुष्पद, सालार काजी, सतीश काण्डरे, वैभव सक्सेना, दिलीप शर्मा, राकेश सिसोदिया, जितेन्द्र भेरवे, तरुण दावरे, राकेश गिरजे, तरुण दावरे, नरेन्द्र लववंशी, सचिन जाधव,राकेश अहिरवार, मनोज पुष्पद, शादाब खान, इसरार अंसारी सहित समस्त नगर पालिका अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लोकेश जाधव द्वारा किया गया व अंत में आभार मांगीलाल पुष्पद लेखापाल द्वारा व्यक्त किया गया.


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed