कोरोना हुआ बेकाबू: मध्यप्रदेश के इन 7 बड़े शहरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन
भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भी अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसी कारणवश अब कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. जिनके अनुसार अब रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ ही बैतूल, छिन्दवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी लॉकडाउन रहेगा. वहीं 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. होली के दौरान भी सार्वजनिक तौर पर समारोह करने या होली खेलने पर पाबंदी रहेगी. सरकार ने इस साल “मेरी होली मेरा घर” का नारा दिया है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है.
कोरोना के चलते रविवार को होने वाले लॉकडाउन के दौरान शनिवार रात 10 बजे बंद होने के बाद सोमवार सुबह तक किसी भी तरह के प्रतिष्ठान को खोलने पर पाबंदी रहेगी.
जिन शहरों में ज्यादा मामले वहां पर करना होगा ये
जिन जिलों में हर दिन 20 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. साथ ही ऐसे जिलों में होटल में बैठकर खाना खाने पर भी पाबंदी होगी.
सायरन भी बजे
वहीं मध्यप्रदेश सरकार अब कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर रही है. ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ था जब शाम 7 बजे सायरन की आवाज आते ही लोग चौंक गए. ये सायरल कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बताया जा रहा है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के लोग लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के लिए आग्रह करते दिखे. इस अभियान को एक सप्ताह तक चलाया जाएगा.