कंटेनर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, आगर निवासी युवक की मौत

उज्जैन-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग अब खूनी सड़क में तब्दील होती दिखाई दे रही है. यहां हर रोज कई लोग अपनी जान गवा देते हैं. शुक्रवार को एक ही दिन में यहां 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों ने अपनी जान गवाई है…


आगर-मालवा। बीती रात करीब 8 बजे बैजनाथ मंदिर के समीप उज्जैन कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग(552 जी) स्तिथ मोंटू होटल के सामने कंटेनर ने बाइक पर टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 17 वर्षीय विजय पिता संतोष सोनी निवासी छावनी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसका साथी अभय शर्मा घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर बाइक चालक विजय सोनी की बाइक को ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है. पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर चालक पर प्रकरण दर्ज किया है.

जिला चिकित्सालय में उपचाररत घायल अभय शर्मा

शुक्रवार सुबह भी हुआ था भीषण हादसा

नेशनल हाईवे 552 पर शुक्रवार सुबह तनोडिया के समीप हादसा हुआ था, जिसमे कार और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए है, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, कार सवार इंदौर से नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर जा रहे थे. वहीं पिकअप सवार राजस्थान के डग से उज्जैन की ओर जा रहे थे. तनोडिया के समीप ये हादसा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार एक महिला चला रही थी और काफी तेज गति में थी. ऐसे में कार पर नियंत्रण न होने से ये हादसा हुआ है. वही हादसे में कार सवार महिला मंगला बाई(65 वर्ष) निवासी इंदौर की मौत हो गई है.


फोरलेन की क्षेत्रवासी कर रहे हैं मांग

चुनाव आते ही जनप्रतिनिधियों द्वारा हमेशा उज्जैन से चवली तक फोरलेन बनाने का चुनावी लॉलीपॉप मतदाताओं को दिया जाता है लेकिन आज तक उज्जैन से चवली फोरलेन केंद्र सरकार ने स्वीकृत नहीं किया है. क्षेत्र में लगातार भाजपा के विधायक और सांसद चुनाव जीत कर आए हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की कोशिश केंद्र सरकार की जीद के सामने बड़ी फीकी नजर आती है. इस सड़क पर हर रोज कई हादसे होते हैं जिनमें कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed