लापरवाही पर कलेक्टर की सख्ती: राजगढ़ जिले में 4 पंचायत सचिव हुए सस्पेंड, 3 सहायक सचिव की सेवा हुई समाप्त

राजगढ़। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा भाटखेड़ा एवं जैतपुरा खुर्द सेक्टर में गत दिवस आयोजित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 4 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उन्होने उक्त अवसर पर अनुपस्थित एवं पदस्थ ग्राम में विवाह सम्मेलनों के आयोजन की जानकारी यथा समय नही दिए जाने पर तीन पंचायत सहायक सचिवों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है.

काम में लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने पर निलंबित पंचायत सचिवों में मेहराजपुर के पंचायत सचिव कैलाश खंडेलवाल, कांकरिया के पंचायत सचिव शिवनारायण दांगी, पंचायत सचिव पानखेड़ी रामचरण सिसोदिया एवं लिंबोदा ग्राम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्व जानकारी नहीं देने पर पंचायत सचिव मनोज दुबे शामिल है.

प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहे चितावलिया रोजगार सहायक (संविदा) जगदीश दांगी, दरियापुर के रोजगार सहायक (संविदा) रामबाबू मालवीय व पंचायत लिंबोदा में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की पूर्व जानकारी नहीं देने पर रोजगार सहायक (संविदा) लालसिंह गुर्जर की सेवाएं समाप्त करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

About Author

You may have missed