बॉयफ्रेंड ने 3 साल तक रेप किया, शादी से मुकरा तो गर्लफ्रैंड ने दर्ज कराई एफआईआर

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के रांझी थाना क्षेत्र निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक तीन साल से शारीरिक शोषण कर रहा था.

जबलपुर के रांझी थाना प्रभारी आरके मालवीय ने बताया कि 34 वर्षीय महिला व दीपक झारिया के बीच 2017 से प्रेम संबंध चल रहा थे. इस बीच युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो पड़ोस में रहने वाला आरोपित युवक ने मना कर दिया. पीड़ित युवती की शिकायत पर रांझी पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

युवती ने बताया कि दीपक झारिया उसके पड़ोस में ही रहता है. तीन साल पहले उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दीपक ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए परंतु जब मेने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और धमकी दी.

About Author

You may have missed