मध्यप्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव फरवरी तक टले
MP में निकाय व पंचायत चुनाव 20 फरवरी तक टले
- मध्यप्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव टले.
- कोरोना के चलते लिया गया फैसला.
- 20 फरवरी तक दोनों ही निकायों के चुनाव स्थगित.
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव एक बार फिर टल गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर नगरीय निकाय चुनाव को टाल दिया गया है. अब निकाय चुनाव और त्रीस्तरीय पंचायतों के चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान फरवरी माह में किया जा सकता है.
20 फरवरी के बाद हो सकते हैं निकाय चुनाव
माना जा रहा था कि आज नगरीय निकाय और त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन अब फरवरी माह तक नगरीय निकाय चुनाव को टाल दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर नगरीय निकाय चुनाव को स्थगित किया गया है. अब 20 फरवरी के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.
फरवरी 2020 में खत्म हो गया था कार्यकाल
प्रदेश के 16 नगर निगम और नगर पालिका परिषदों का कार्यकाल फरवरी 2020 में ही खत्म हो गया था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते नगरीय निकाय चुनाव को टाल दिया गया था. अब कार्यकाल समाप्त होने को पूरा एक साल हो गया है. माना जा रहा था कि दिसंबर माह में ही नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जाएंगे, लेकिन अब फरवरी 2021 के अंत में ही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की जाएगी.