बाबा साहब अम्बेडकर विरोधी RSS कार्यालय जाकर “संघम् शरणम् गच्छामि” होते है, सिंधिया पर दिग्विजय का तंज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किया था, जिस पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.
भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा करने गए थे. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- नागपुर आकर श्रद्धालु बाबा साहब अम्बेडकर के स्मारक जाकर ‘बुद्धम् शरणम् गच्छामि’ होते हैं और बाबा साहब विरोधी आरएसएस कार्यालय जाकर ‘संघम् शरणम् गच्छामि’ होते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया नागपुर दौरे के दौरान हेडगेवार के घर भी गए थे, जहां उन्होंने कहा कि हेडगेवार स्मृति भवन राष्ट्र को समर्पित एक केंद्र है. देश में हर कोई यहां से प्रेरित है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उसके बाद पहली बार उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडगेवार स्मारक का दौरा किया.