26 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में जुटे अजाक्स संगठन ने कर्मचारियों ने मांगी पदोन्नति, मंत्रियों ने मुलाकात कर कहा- सरकार आपकी मांगो को लेकर है गंभीर

भोपाल। रविवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षित वर्ग के हजारों कर्मचारी भोपाल में जुटे और उनके द्वारा नोकरी में पदोन्नति देने, बैकलाग के पद भरने सहित 26 मांगें सरकार के समक्ष रखीं गई।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सरकार आपकी मांगों को लेकर गंभीर है। आप तारीख तय करें, हम साथ चलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आपकी मुलाकात कराएंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आना चाहते थे, पर किन्हीं कारणों से नहीं आ सके।

वहीं, अजाक्स के अध्यक्ष जेएस कंसोटिया ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए आने वाली राशि डैम बनाने पर खर्च कर दी जाती है। डैम बनाना भी जरूरी है, पर यह सामान्य वर्ग के लिए आई राशि से बनाएं। हमारी राशि किताबों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करें।

भेल के दशहरा मैदान पर रविवार को आयोजित महाधिवेशन में प्रदेशभर से अजा-अजजा वर्ग के हजारों अधिकारी-कर्मचारी एवं समाजबंधु शामिल हुए। यहां दोनों मंत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

कंसोटिया ने कहा कि अब आंबेडकरवाद ही देश को आगे ले जा सकता है। समाज में पाखंडवाद कम होने के बजाय बढ़ रहा है। 25 वर्ष पहले आरक्षण का विरोध नहीं होता था, जो अब हो रहा है। ट्राइबल सब प्लान का विरोध शुरू कर दिया गया। नई प्रवृत्ति विकसित हो गई है। इसका विरोध संगठित रहकर ही किया जा सकता है। पदोन्नति, नियुक्ति और बैकलाग जरूरी है, पर समाज के अन्य मुद्दे भी जरूरी हैं।

-आगर-मालवा जिले से भी हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

अजाक्स के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए आगर-मालवा जिले से भी बड़ी संख्या में अजाक्स के कार्यकर्ता भोपाल पहुँचे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिले से अजाक्स के जिला अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी, रामनाथ नागले , शरद परमार, सुरेश खंदार, मोहनलाल सूर्यवंशी, मोहनलाल दसलानिया, पीरुलाल जादमें, संतोष जादमें, भरत बुवाल, गोकुल प्रसाद मालवीय, हकीम, गौरीशंकर सूर्यवंशी शिवलाल सूर्यवंशी, उमराव सिंह सिंघानिया, दयाराम सूर्यवंशी, बद्रीलाल चौहान, आनंद सूर्यवंशी, रामचंद्र महलका, रमेश सूर्यवंशी, हरिनारायण परमार, अनिल कुमार दामके, बालाराम चौहान मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed