महानगरों की तर्ज पर आगर बस स्टैंड का होगा कायाकल्प: चार पहिया वाहनों के लिए बनेगी पार्किंग, जल्द नवीन बस स्टैंड पर होगा राजस्थान रोड़वेज बसों का टिकिट काउंटर

महानगरों की तर्ज पर आगर बस स्टैंड का होगा कायाकल्प: चार पहिया वाहनों के लिए बनेगी पार्किंग, जल्द नवीन बस स्टैंड पर होगा राजस्थान रोड़वेज बसों का टिकिट काउंटर

विजय बागड़ी, आगर-मालवा। शहर से गुजरे इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 400 बाय 300 वर्ग मीटर में फैले वृहद आकार के बस स्टैंड पर जहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहता है, वहीं अब उसकी स्थिति में सुधार आने की संभावनाएं नजर आने लगी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही महानगरों की तर्ज पर मालवा क्षेत्र के सबसे बड़े आगर बस स्टैंड का कायाकल्प हो जाएगा। बीतें दिनों हुई नगरपालिका परिषद की बैठक में बस स्टैंड के कायाकल्प के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। दरअसल, बस स्टैंड पर मुख्य समस्या ट्रैफिक जाम की है क्योंकि बसों के खड़े होने के साथ ही चार पहियाँ वाहन और ऑटो रिक्शा भी बस स्टैंड के बीचों-बीच खड़े रहते है जिससे जाम की स्थिति पल-पल निर्मित होती रहती है और इसी समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा और वही पर चार पहिया और ऑटो रिक्शा को खड़े किए जाएंगे जिससे कि नगरपालिका के राजस्व में भी फायदा होगा।

-ठेले वाले फैलाते है अव्यवस्था

बस स्टैंड पर हाथ ठेले पर कई लोग अपना व्यापार करते है और वह व्यापार करते-करते बीच बस स्टैंड पर अपना ठेला लगाकर खड़े हो जाते है जिससे जाम की स्थिति बनती है और बस स्टैंड अव्यवस्थित नजर आता है लेकिन अब बस स्टैंड पर लाइनिंग बनाकर उसके अंदर ही ठेलेवालों को व्यापार करने के लिए जगह दी जाएगी और अगर वह अव्यवस्था फैलाएंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

-नवीन बस स्टैंड पर स्थापित करेंगे टिकिट काउंटर

बस स्टैंड के पीछे जो नवीन बस स्टैंड बनाया गया है जहां वर्तमान में नगरपालिका संचालित की जा रही है वही पर राजस्थान रोड़वेज का टिकिट काउंटर स्थापित किया जाएगा और राजस्थान रोडवेज की बसे भी वही पर रुकेगी। नवीन बस स्टैंड परिसर में चार्टेड बसों के लिए भी स्टॉपेज बनाया जाएगा ओर जल्द ही बाकी अन्य बसों को भी नवीन बस स्टैंड पर ही स्टोपेज के लिए जगह दी जाएगी।

-आँचल रूम के साथ ही बनाया जाएगा आकर्षक यात्री प्रतीक्षालय

बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर नगरपालिका सीएमओ ने चर्चा में बताया कि बस स्टैंड पर सर्वसुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाएगा जिसमें स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए आँचल रूम, शौचालय, बैठने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है और जल्द ही धरातल पर कार्य शुरू हो जाएगा जिससे कि यात्रियों के साथ ही शहरवासियों को कई समस्याओं से निजात मिलेगा। – पवन फुल्फ़क़ीर (सीएमओ, नगरपालिका आगर)

” बस स्टैंड पर अस्थाई पुलिस चौकी है जिसे व्यवस्थित स्थान देखकर स्थाई चौकी में परिवर्तित किया जाएगा। हमे ऐसे स्थान की जरूरत है जहां से पूरे बस स्टैंड पर नजर रखी जा सकें। इसके लिए नगरपालिका से चर्चा की जाएगी। – राकेश कुमार सगर (पुलिस अधीक्षक, आगर)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed